बड़ी खबर-: पार्टी नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुन: प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाती है तो मैं अपनी सीट छोड़ने के लिए हूँ तैयार- गैरोला

Uttarakhand


देहरादून big news today

देहरादून जिले के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले भाजपा प्रत्याशी बृजभूषण गैरोला ने कहा कि यदि पार्टी नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पुन: प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाता है तो वह उनके लिए डोईवाला सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं। डोईवाला सीट पर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चार वर्ष तक एक ईमानदार सरकार चलाते हुए प्रदेश में विकास कार्य किए हैं।

वीडियो में देखिए क्या बोला ब्रजभूषण गैरोला ने 👇

https://fb.watch/bGMTH4pxhd/

मुख्यमंत्री के दावेदारों के तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे
यदि पार्टी हाईकमान पुन: त्रिवेंद्र पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री बनाने के लिए हामी भरता है तो वह डोईवाला सीट छोड़ने के लिए तैयार है और यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। यहां बता दें कि वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद भाजपा हाईकमान को मुख्यमंत्री का चयन करना है तो इसको लेकर दावेदारों के तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

वही हरिद्वार सीट से पाँचवी बार विधायक बने और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मैं प्रदेश की जनता का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया और पुनः प्रदेश की सेवा करने का हमें मौक़ा दिया । मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी फ़ैसला लेगी वो सभी को मंज़ूर होगा और अभी सीएम चेहरे को लेकर पार्टी मंथन कर रही है ।