Election Update: चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली और अन्य तरह की तमाम चुनावी रैलियों पर रोक जारी रहेगी. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही 15 जनवरी तक तमाम तरह की रैलियों और रोड शो पर रोक लगाई थी. लेकिन अब कोरोना के हालात बिगड़ते देख चुनाव आयोग इस रोक को आगे भी जारी रख सकता है. बताया जा रहा है कि इसे लेकर आज शाम तक आदेश जारी हो सकता है.
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद भी चुनावी रैलियों, रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली और अन्य तरह की तमाम चुनावी रैलियों पर रोक जारी रहेगी. हालांकि ये साफ नहीं है कि कब तक चुनाव आयोग इस पाबंदी को रखता है. हो सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी समीक्षा की अगली तारीख बताई जाए.