उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कैश व शराब का भी खूब हो रहा इस्तेमाल !

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में नेता और राजनीतिक पार्टियां जमकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा होने के बाद 8 जनवरी से अभी तक प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के 150 मामले दर्ज हो चुके हैं। ये जानकारी उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के हवाले से दी गई है।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों और नेताओं की हर गतिविधियों पर नजर रखा रहा है। चुनाव से संबंधित शिकायतों को दर्ज करने के लिए लोगों के लिए एक टोल फ्री नंबर मौजूद है।
उत्तराखंड सीईओ के अनुसार आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत 150 प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के जो 150 मामले दर्ज हुए है, उसमें से 44 प्राथमिकी संपत्ति के विरूपण के लिए, एक वाहन के दुरुपयोग के लिए, 22 अवैध बैठक व भाषण आदि के लिए, चार मतदाताओं को प्रलोभ, संतुष्टि के लिए व नकद वितरण के लिए और 79 चुनाव से संबंधित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं।