डॉ. हंसराज अरोड़ा की नहर में डूबने से हुई मौत शव बरामद, आत्महत्या को लेकर हो रही चर्चा

Uttarakhand


विकासनगर/देहरादून

विकासनगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हंसराज अरोड़ा की नहर में डूबने से मौत हो गई है। डॉ. हंसराज अरोड़ा की गाड़ी और चप्पलें कल रात को शक्तिनहर डाकपत्थर में पुलिया नम्बर 1 के पास बरामद हुईं थीं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने खोजबीन की और फिर एसडीआरएफ को नहर में खोजबीन के लिये लगाया गया था। एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद डॉ हंसराज अरोड़ा का शव ढकरानी पावर हाउस के पास से बरामद किया गया है। इस घटना को लेकर डॉ हंसराज की आत्महत्या को लेकर भी चर्चाएं हो रहीं हैं।