थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा कोविड-19 नियमों तथा एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही 12000/- जुर्माना

Uttarakhand



थाना रानी पोखरी देहरादून. Big News Today

कोविड-19 नियमों तथा एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही 12000/- जुर्माना

 पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के निर्देशानुसार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया*  के निर्देशन तथा *क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के* निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्श शिशुपाल सिंह राणा के नेतृत्व में रानी पोखरी पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है । कोविड गाइडलाइन तथा एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध की कार्यवाही निम्नवत है।

1-M.v.Act के अन्तर्गत की गई कार्यवाही कुल चालान-
*कुल चालान- 08
*कुल सीज वाहन*- 01
*01 मोटर साईकल*
कुल संयोजन शुल्क 07 चालानो पर- ₹3500/-

2- कोविड-19 के कुल चालान-30
बिना मास्क-12 चालान 6000/-
सोशल डिस्टेंस के 25 चालानो पर 2500/-

3- कोटप्पा04 चालानो पर संयोजन शुल्क ₹200/-

इसके अतिरिक्त नियम विरुद्ध एवं कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों तथा जारी गाइडलाइन का लंदन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई प्रचलित है