लम्बे समय के बाद दून अस्पताल में ये जाँच हुयी शुरू

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

आख़िरकार लम्बे समय के बाद देहरादून के सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जाँच शुरू हो गयी है । दून अस्पताल में बीते सालो से एमआरआई की जाँच बंद पढ़ी थी ।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के CMS डॉ एनएस खत्री के मुताबिक़ सोमवार को जाँच कराने के लिए काफ़ी मरीज़ पहुँचे थे । ऐसे में पहले दिन 20 मरीज़ों ने एमआरआई जाँच कर इसका लाभ उठाया।

एमआरआई जाँच का शुल्क अन्य अस्पतालों के मुताबिक़ दून मेडिकल कॉलेज में काम है