भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने अधिवक्ताओं से की मुलाकात, बार एसोसिएशन का समर्थन का भरोसा

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : देहरादून। भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कचहरी परिसर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा उर्फ (बंटू भाई ) के नेतृत्व में बड़ी तादाद में मौजूद अधिवक्ताओं से मुलाकात की। इस अवसर पर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सौरभ थपलियाल को महानगर देहरादून का महापौर प्रत्याशी चुना है। सौरभ थपलियाल से मेरा परिचय बहुत पहले से है। वह मेरे छोटे भाई की तरह है और मैं उम्मीद रखता हूं की आपके द्वारा आने वाले समय में हमारे अधिवक्ता भाइयों के लिए हर समस्या का निवारण करते हुए उनके साथ खड़े रहेंगे। साथ ही हमारे कचहरी परिसर में छोटी-छोटी समस्याएं हैं। वह आपके द्वारा दूर की जाएगी। देहरादून बार एसोसिएशन आपके साथ है।

राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास ने भी सभी अधिवक्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल देहरादून में कई कार्यो को लेकर एक नए विजन के साथ उतरे हैं। उनका मात्र एक ही उद्देश्य रहेगा कि वह महानगर देहरादून में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान कर सकें और आप सबके सहयोग से यह साकार हो पाएगा कि देहरादून महानगर  स्वच्छ हरित दून एवं नशा मुक्त देहरादून हो सके।

कार्यक्रम में भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी अधिवक्ता भाइयों का अभिनंदन  कहा कि कई अधिवक्ता भाई बहनें मेरे कॉलेज समय के सहयोगी रहे हैं। आप सबके सहयोग से मैं कॉलेज समय में भी डीएवी कॉलेज का अध्यक्ष बना था। मुझे उम्मीद  है कि आप सबके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद से मैं महानगर देहरादून का सेवक बन सकूं। आपकी जितनी भी समस्याएं कचहरी परिसर में है मैं समय पर इनको दूर करने का काम करूंगा। साथ ही अपने अधिवक्ता भाइयों को जल्द से नए चैंबर दिलाने में मदद की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि सभी अधिवक्ता भाई बहनों का आशीर्वाद मुझे पूर्ण रूप से प्राप्त होगा ।

कार्यक्रम में महानगर के अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल  ने भी सभी अधिवक्ता भाइयों से भारतीय जनता पार्टी को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की।

कार्यक्रम में अधिवक्ता राजवीर भानु प्रताप, अनिल बिष्ट ,पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल , चिन्नी भाई ,अनिल पंडित, जितेंद्र नेगी ,आदित्य चौहान, कुलदीप कुल्लड़,  कुलदीप बुटोला, विनय गोयल, तिलक राज, सचिन गुप्ता, अशोक वर्मा ,साक्षी व शंकर आदि सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।