ज़िलाधिकारी आर.राजेश कुमार ने किया ISBT का औचक निरीक्षण साथ ही व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा परिवहन विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

Uttarakhand


देहरादून ( Report by: Faizy)

राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान बस अड्डे पर चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण बूथ का जायजा लिया साथ ही वंहा पर मौजूद यात्रियों से बात की , साथ ही बिना मास्क के घूम रहे पैसेंजर व गाड़ियों के चालको की फटकार लगाते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को चालान काटने के निर्देश दिए वंही डीएम ने कई बसों की फर्स्ट एड किट चेक की किसी भी गाड़ी में प्राथमिक उपचार की कोई सामग्री नही मिली जिसके लिए आईएसबीटी के जीएम को किट उपलब्ध करवाने के आदेश दिए साथ ही सौचालय में गन्दगी पाए जाने पर सबन्धित संस्था को नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के।निर्देश देते हुए फटकार लगाई।