राष्ट्रपति के देहरादून दौरे को लेकर तैयारियाँ तेज, डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: जिलाधिकारी सोनिका ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ड्यूटी में तैनात रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल दून विवि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क ठीक करने के निर्देश दिए। नगर निगम को साफ सफाई और सैनिटाइजर, वन विभाग को हेलीपैड व निर्धारित रूट पर पेड़ों की लॉपिंग करने को निर्देशित किया। सीएमओ को कार्यक्रम स्थलों और फ्लीट के साथ चिकित्सकों की टीम उपकरण व एंबुलेंस के साथ तैनात रखने के निर्देश दिए।