दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी, लिया चार्ज

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY: देहरादूनI उत्तराखंड पुलिस के नए मुखिया अब बदल गए हैं I अब DGP वरिष्ठ आईपीएस अफसर दीपम सेठ होंगे I सचिव गृह विभाग शैलेश बगौली ने दीपम सेठ की नियुक्ति के आदेश कर दिए हैं I अभी तक ये जिम्मेदारी अभिनव कुमार सम्भाल रहे थे I

फोटो: चार्ज संभालते हुए नए DGP दीपम सेठ (दाएं)

लेकिन अभिनव कुमार के इस पद पर बने रहने में कुछ तकनीकी अड़चन है I (आपके लोकप्रिय न्यूज वेबसाइट big news today.in ने दो दिन पहले ही दीपम सेठ के डीजीपी बनाए जाने की खबर पाठकों को दे दी थी…देखिए नीचे link.)

फोटो: नियुक्ति आदेश

वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अफसर दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे, उनको शनिवार को ही ADG SSB के पद से रिलीव करके उत्तराखंड मूल काडर भेजने के आदेश भारत सरकार से हुए थे I

Photo: IPS Deepam Seth

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सचिवालय में नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने शिष्टाचार भेंट की |