देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज, देहरादून में एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन.एस.एस. के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश लाल शाह ने शिविर में उपस्थित सभी स्वयंसेवियों को एड्स के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुपाली बहल ने आज के दिवस का महत्व बताते हुए एड्स एवं इसकी रोकथाम के प्रति विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों की एड्स पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय में एड्स पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई और एड्स जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा और नीरज ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक दीपक शर्मा, नीरज, खुशी, चेतना, स्वेता, स्वर्णिमा, भैरवी, रितिका, विदुषी, आरती, कशिश, युवराज, योगेश, शिवानी आदि उपस्थित रहे।
