साइबर क्राइम पुलिस ने साईबर ठगी के शिकार हुए 2 लोगो की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कर ठगी से बचाया

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज
साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-1930 (एस0टी0एफ0) द्वारा साईबर ठगी के शिकार हुए 02 व्यक्तियों की शिकायत में तत्काल कार्यवाही कर लगभग 01 लाख चौदह हजार पांच सौ रूपये की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी।
जिनमें –
1)- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता प्रेमा मेहरा निवासी देहरादून के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा Electricity bill connection disconnected होने का मैसेज भेजकर धोखाधड़ी कर खाते से 1,00,000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, AO Swati, C Shadab के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की 1,00,000/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
2)- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपूर्वा सक्सेना निवासी उधमसिंह नगर के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर खाते में पैसे ट्रांस्फर करने के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 14,500/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, AO Swati, C Shadab के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की 14,500/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।

अपील
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की गयी है, कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये । किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।