Big news today
उत्तराखंड की आज की बड़ी खबर शासन ने कोविड-19 कर्फ्यू को एक हफ्ता और बढ़ाया अब केवल नाइट कर्फ्यू की पाबंदी प्रदेश में प्रभावी है आदेश में लिखा गया है कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियन्त्रण के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू आदेश संख्या: 394 / USDMA / 792 (2020), दिनांक 02 अगस्त, 2021 अग्रिम 07 दिवस (दिनांक 10.08.2021 प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 17.08.2021 प्रातः 06:00) तक प्रभावी रहेगा। उक्त आदेश में दिये गये समस्त दिशानिर्देश पूर्व की भांति यथावत रहेगें।