कोरोना काल में फ्रंटलाइन पर खड़ी पुलिस का एक और मानवीय संवेदनशील चेहरा सामने आया, त्यूणी में महिला का शव घर से ले जाकर किया अंतिम संस्कार, पढ़िए क्या है पूरा मामला।

Uttarakhand


देहरादून

त्यूणी क्षेत्र के कुंडा गावँ फनार निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई थी,स्थानीय स्तर पर कोई भी शव के अंतिम संस्कार के लिए नजदीक आने को तैयार नहीं था। स्थानीय लोगो के उपलब्ध न होने पर पुलिस द्वारा महिला के परिजनो के साथ उक्त महिला के शव का दाह संस्कार कराया गया

त्यूनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि गुण्डा गांव मे एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई है । बुजुर्ग महिला के साथ घर पर उनके पति रहते थे जिनकी 6 दिन पहले कोरोना की पॉजिटीव रिपोर्ट आयी थी । जिस कारण महिला की मृत्यू कोरोना से संक्रमित होना सम्भव है ।
इस सूचना पर थानाध्यक्ष सन्दीप पंवार मय पुलिस कर्मचारी उक्त बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे एवं जहां पर उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पडा था,।

यहां लिंक क्लिक करके वीडियो देखिए।

https://www.facebook.com/watch/?v=4002028886523038

स्थानीय व्यक्ति कोई आस पास आने के लिए तैयार नहीं था जिस कारण परिवार वालो के साथ
थाना प्रभारी सन्दीप पंवार द्वारा स्वयं पी पी ई किट पहनकर एवं अपनी टीम को पीपीई किट पहनाकर उक्त बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लिया एवं स्वयं निजी वाहन मंगवा कर उक्त व्यक्ति के शव को पास के शव ग्रह तक ले जाकर स्वयं उक्त का अंतिम संस्कार किया गया ।

थानाध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा उक्त बुजुर्ग महिला का दाह संस्कार स्वयं करने पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई एवं महामारी के इस दौर में पुलिस द्वारा अपने अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना आम जनमानस की निस्वार्थ भावना की सभी ने सराहना की है।