पॉलीटेक्निक कॉलेज मे कोई भी ब्रांच बन्द नही, नेता प्रतिपक्ष की आशंका निराधार: चौहान

Dehradun Delhi Haldwani Nainital Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : राज्य मे स्किल डेवलेपमेंट और कई रोजगारपरक प्रोग्राम हैं संचालित

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज की कोई भी ब्रांच बन्द नही है और इस बारे मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की आशंका पूरी तरह से निराधार है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि पूर्व मे मामला संज्ञान मे आते ही तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं । किसी भी पॉलीटेक्निक कॉलेज में कोई भी ब्रांच बन्द नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आधुनिक उपयोग के रोजगारपरक 15 नए ब्रांच ( ट्रेड) ब्रांच शुरू किए हैं।

चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो 70से 80 % युवाओ को रोजगार देने का काम किया है। वहीं जीर्ण शीर्ण माली हालत वाले सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों मे आमूलचूल परिवर्तन कार्य किया है । लगभग 500 करोड़ की लागत से पुराने भवनों के मरम्मत सहित नए भवनों का भी निर्माण कर युवाओं के रोजगार परक शिक्षा देने का काम किया है । और सभी कॉलेज में नई तकनीकी की अत्याधुनिक लैब भी बनाई गई।

उन्होंने कहा कि धामी सरकार के कार्य जमीन पर दिख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के पास जवाब नही है कि उनके कार्यकाल मे कितने कालेजों मे नए ब्रांच खोले गए और कितने भवन नये बने अथवा युवाओं को रोजगार देने का काम किया गया।

चौहान ने कहा कि राज्य मे धामी सरकार रोजगार सृजन के अवसर बढ़ाने की दिशा मे कार्य कर रही है। विभिन्न आईटीआई , पॉलीटेकनिक या अन्य इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना भी संचालित हो रही है। ऐसे मे रोजगार के कोर्स बन्द करने के आरोप सरासर निराधार हैं।