देहरादून बिग न्यूज़ टुडे
2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की हैं। जबकि, आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट तैयार हो चुकी है। कांग्रेस आज या कल पहली सूची जारी कर सकती है।
माना जा रहा है कि इसमें 40 से 45 नाम शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में संभावित नामों की एक लिस्ट भी वायरल हो रही है। भाजपा का भी दावा है कि उनकी लिस्ट लगभग तैयार है। केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में नामों पर मंथन होने के बाद जल्द ऐलान कर दिया जाएगा।
कुमाऊं से कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार
धारचूला से हरीश धामी, पिथौरागढ़ से मयूख महर, कपकोट से ललित फर्स्वाण, द्वाराहाट से मदन बिष्ठ, • रानीखेत से करन मेहरा, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, चंपावत से हेमेश खर्कवाल, नैनीताल से संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदयेश, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, बाजपुर से यशपाल आर्य, खटीमा से भुवन कापड़ी ।
गढ़वाल से कांग्रेस के सम्भावित उम्मीदवार
गंगोत्री सीट से विजयपाल सजवान, बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी, थराली से प्रोफेसर जीतराम, केदारनाथ से मनोज रावत, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर से विक्रम नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता से प्रीतम सिंह, विकास नगर से नवप्रभात, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुर रोड से राजकुमार, भगवानपुर से ममता राकेश, पिरान कलियर से फुरकान अहमद, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, श्रीनगर से गणेश गोदियाल कोटद्वार से सरेंट सिंह नेगी के नाम शामिल हैं।