former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

“कांग्रेस नेतृत्व विहीन और मोदी जैसा कोई नेता इस कालखंड में नहीं”… बीजेपी में शामिल होते हुए बोले कांग्रेस के सीनियर लीडर दिनेश अग्रवाल

Bijnor Dehradun Delhi Haridwar Haryana Lucknow Moradabad Pauri Garhwal Pithoragarh Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून BIG NEWS TODAY : कांग्रेस को जबरदस्त झटका देते हुए, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और सैकड़ो लोगो के साथ आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड की यह लहर बताती है कि इस बार देवभूमि में उनके उम्मीदवारों का जमानत बचाना भी मुश्किल होने वाला है। साथ ही विकसित भारत के निर्माण में सहयोग करने वालों का मतदान तक स्वागत रहेगा । former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

विकसित भारत निर्माण में सहयोग के लिए आने वाले सभी लोगों का मतदान तक स्वागत है…….. प्रदेश मुख्यालय में हुए इस जॉइनिंग अभियान कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल, पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने सभी लोगों का भाजपा परिवार में हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा, आज मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में सभी दलों से लोग आ रहे हैं। आप सभी भी देश में जारी विकास के मिशन में अपना योगदान और सहयोग देने के लिए हमारे साथ आए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा आपके काम और आपके सम्मान की व्यवस्था करना, प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मेरी है । साथ ही उम्मीद जताई, आप सभी लोग पार्टी की रीति नीति को अपनाते हुए लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का काम करेंगे । उन्होंने कहा हमारे यहां कार्यकर्ताओं में से नेता निकलते हैं जन्म के अधिकार से कोई नेता नहीं बनता है। इसलिए हमारे यहां काम करने की पद्धति से कार्यकर्ता का विकास होता है । हम ऐसी एकमात्र पार्टी हैं जो अपने विचारों एवं सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करती हैं । former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

दिग्गज नेताओं का आना बताता है कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए जमानत बचना मुश्किल है…….. इस अवसर पर उन्होंने कहा, जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीड बैक हमे प्राप्त हो रहा है, उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ज़मानत बचना मुश्किल है । साथ ही कहा, एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भाजपा में आना बताता है कि देवभूमि में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है । उन्होंने कहा, अभी भी जो अच्छे लोग कांग्रेस एवं अन्य पार्टियों में हैं उनका भी मतदान के दिन तक स्वागत है । former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

कांग्रेस नेतृत्व विहीन और मोदी जैसा कोई नेता इस कालखंड में नहीं……. इस अवसर पार्टी में शामिल होते हुए दिनेश अग्रवाल ने कहा 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया लेकिन आज कांग्रेस में नेतृत्व का अभाव है । जिसको देखते हुए किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा मैं जहां भी जाता हूं मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है। मैं और मेरे साथ सभी साथी जो यहां आए हैं वह सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कामों से प्रभावित होकर आए हैं। साथ ही स्पष्ट किया, वह निस्वार्थ भाव से आए हैं और अपने को बेहद सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें देश को आगे बढ़ने वालों के सहयोग का मौका मिल रहा है। former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

मिस्ड कॉल कर दिलाए औपचारिक सदस्यता……. प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने संचालन करते हुए सभी लोगों से पार्टी के सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस कॉल कर औपचारिकता पूरी कार्रवाई। इस कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी, पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, विनय गोयल, रविंद्र कटारिया, सुभाष बर्थवाल समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे । former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

दिनेश अग्रवाल के साथ कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि हुए भाजपाई……. दिनेश अग्रवाल के साथ आज पार्टी का दामन थामने वालों में चंद्रपाल पुंडीर पूर्व ब्लाक प्रमुख, ब्रह्म दत्त शर्मा पूर्व प्रदेश महामंत्री कांग्रेस, निवर्तमान पार्षदों में मामचंद राजेश परमार, उषा चौहान, सुनील कुमार एडवोकेट, गुरमीत सिंह बग्गा, अजय शर्मा के अतिरिक्त पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड सुनील कुमार, पूर्व प्रधान में बलराज मित्तल, वीरेंद्र कुमार, भगवान सिंह बिष्ट, सुरेंद्र पाल प्रमुख रहे । इसके अतिरिक्त इरशाद, कैप्टन विनोद राय, जगमोहन राणा, सुभाष चौहान, नवीन जोशी, किरण मल्होत्रा, तारा खान, बलराम छेत्री, श्रीहरि बहादुर थापा, कैप्टन दस भंडारी, अरविंद धीमान, संजय उपाध्याय, पूरन जोशी, विनोद कुमार समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन थामा। former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

लोहाघाट से आनंद अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल……इसी तरह लोहाघाट पिथौरागढ़ से आनंद सिंह अधिकारी के नेतृत्व में चंदन सिंह अधिकारी, राजेंद्र अधिकारी, दिनेश चमियाला, पुष्कर धोनी, दीपक राणा, देवेंद्र बिष्ट, विक्रम कठैत, किरण मेहरा, राम सिंह बिष्ट, महेंद्र मेहरा,राकेश तमता समेत बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday

प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी राज के नाम से गाना किया लॉन्च…..
इसके उपरांत प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विजय पंत द्वारा रचित मोदी राज के नाम से एक वीडियो सॉन्ग लॉन्च किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान राजीव तलवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। former cabinet minister and senior congress leader of uttarakhand dinesh aggarwal joined bjp on Sunday