देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: (रिपोर्ट: एम. फ़हीम ‘तन्हा’) दुनिया के देशों में अगर देखें तो भारत एक सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसके अलावा अमेरिका कनाडा ब्रिटेन तमाम ऐसे बड़े विकसित देश है जहां लोकतंत्र फल फूल रहा है। लेकिन भारत एक मायने में और दुनिया के सभी देशों से बड़ा है और महत्वपूर्ण है कि लोकतांत्रिक रूप से संविधान बड़ा और मजबूत है । दूसरा यह कि यहां सबसे ज्यादा कानून है। कहावत है कि सबसे ज्यादा कानून वहां बनाने पड़ते हैं जहां के लोग नियमों का पालन करने में लापरवाह होते हैं । इस कहावत को भारत के संदर्भ में अगर आप परखना चाहे तो कई कानून या कई नियम आपको ऐसे मिल जाएंगे जिन पर आपको हंसी भी आएगी और ऐसा भी लगेगा कि आखिर जो नियम अपने आम जीवन में नागरिकों को स्वयं अपनाने चाहिए , जिस मैनर्स को अपनाना चाहिए उसके लिए भला कानून बनाने की जरूरत क्या है? उदाहरण के तौर पर हम कह सकते हैं कि भारत में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालने, सार्वजनिक स्थान पर थूकने, सार्वजनिक स्थान पर बीड़ी-सिगरेट पीने से रोकने के लिए भी कानून बने हुए हैं। अब आप इससे समझ सकते हैं कि हमारे भारत में जहां इतना बड़ा मजबूत लोकतंत्र है वहां पर तमाम ऐसे लोग भी हैं जिनको इन छोटी-छोटी गलत आदतों को ना करने के लिए , या गलतियां ना करने के लिए भी कानून के सहारे से समझाना पड़ता है । आप सोच रहे होंगे कि यह बात आखिर हम क्यों कह रहे हैं , या यह उदाहरण क्यों दिए जा रहे हैं? तो आइए अब असली खबर पर आते हैं।

भारत में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है टू व्हीलर और फोर व्हीलर की संख्या लगातार बढ़ रही है । बढ़ते हुए वाहनों के हिसाब से शहरों की सड़कों को भी चौड़ा किया जा रहा है । और बड़े हाईवे भी बनाए जा रहे हैं । लेकिन वाहनों को ठीक से चलाना, वाहनों को ठीक से पार्क करना, वाहनों के चलाने के नियमों का पालन करना, अभी भी बहुत से लोग मजाक समझते हैं , और उनके प्रति पूरी लापरवाही बरतते हैं । अब ऐसे लापरवाह वाहन चालकों के लिए नई-नई तकनीक का सहारा लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा उनको पनिशमेंट करना शुरू कर दिया गया है । देहरादून में अगर आप वाहन चलाते समय ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करेंगे या गलत तरीके से पार्किंग करेंगे , गलत तरीके से गाड़ियां चलाएंगे, रेड लाइट को पार करेंगे , बेतरतीब गाड़ी ट्रैफिक में चलाएंगे या पार्क करेंगे तो इन सब के लिए अब आपको पनिशमेंट मिलने लगी है। और यह पनिशमेंट ना सिर्फ सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा मिल रही है अब नई तकनीक का सहारा लेकर आसमान से भी ट्रैफिक पर नजर रखी जा रही है।

देहरादून पुलिस ने ड्रोन आसमान में उतारकर गलत रूप से वाहन चलाने वालों या ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने वालों के पीछे ड्रोन लगा दिया है। यह ड्रोन सभी ट्रैफिक पर नजर रखता है और इसके जरिए उन लोगों को चालान भेज दिए जाते हैं। करीब 12 दिनों में 150 वाहन चालकों को चालान भेजे जा चुके हैं। अब आप सावधान हो जाइए और ये मत सोचिए कि कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं खड़ा है तो आप गलत जगह गाड़ी पार्क करके बच जाएंगे, याद रखिये कि आपको ‘ऊपर वाला’ देख रहा है।