देहरादून ( By: Faizan Khan ‘Faizy’ )
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के विचारों को अंगीकार करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज विधानसभा धर्मपुर के अंतर्गत सुभाष नगर में पार्षद रमेश कुमार मंगू के सहयोग से स्कूल वैन संचालकों को सम्मान स्वरूप राशन सामग्री उपलब्ध कराई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ मे कोंग्रेस के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित गिरीश चन्द्र पुनेड़ा, यूथ कांग्रेस से सोनू हसन व विनीत प्रसाद भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान भारुवाला कुसुम वर्मा, वार्ड अध्यक्ष विकास पाल, यूथ अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा व अन्य रहे मौजूद।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल बंद रखे जाने से स्कूल वैन संचालकों पर चौतरफा मार पड़ रही है, उन्हें वाहनों के टैक्स, घर खर्चे, किराये सहित बच्चों की फीस की व्यवस्था करना भारी पड़ रहा है। आज पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने राशन किट वितरण के माध्यम से इनकी परेशानी को बांटने का कार्य किया है। उन्होंने स्कूल वैन संचालकों द्वारा अवगत कराई गई समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता का आश्वासन दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज धर्मपुर विधानसभा के सुभाषनगर तथा ओगल भट्टा क्षेत्र में कोरोना किट का वितरण किया। उन्होंने वार्ड अध्यक्ष द्वारा वार्ड उपाध्यक्ष, सचिव व मंत्री पद पर नियुक्त किये गये योगेश कुमार, तरुण, नसरुद्दीन व शंकर को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों को बूथ स्तर तक प्रचार प्रसार कर पार्टी संगठन की मजबूती के लिये कार्य करें।