Election 2022: कांग्रेस की सरकार बनने पर ‘चार धाम चार काम’ एक अलग विभाग बनेगा: गौरव वल्लभ, कांग्रेस प्रवक्ता

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने घोषणा की है कि कोंग्रेस की सरकार बनने के बाद “4 धाम 4 काम” एक अलग विभाग होगा। कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान गौरव वल्लभ ने कहा कि इस विभाग में इसमें रोजगार,चिकित्सा, स्वालंबन और गैस सिलेंडर का काम सौंपा जाएगा। इसका एक विभागध्यक्ष होगा और वरिष्ठ अधिकारी सचिव होगा। कोंग्रेस की सरकार होने पर इसलिए ये विभाग ताकि हमारे द्वारा 4 लाख रोज़गार सृजन का जो वादा किया उसका क्या हुआ ये उत्तराखंड की जनता को पता चले। हमारे द्वारा जो गैस सिलेंडर के रेट कम करके 500 रुपये रखने, स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने के जो वादे हैं वो सही से लागू हो सकें और पारदर्शी तरीके से जनता को पता चलते रहे इसलिए उसी रास्ते पर ये “चार धाम चार काम” नोडल विभाग की तरह से काम करेगा।

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कहा है कि मध्यप्रदेश के खनन प्रेमी मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने हमारी आस्था के प्रतीक चारधामों का कल अपमान किया लेकिन राज्य के जूनियर खनन मुख्यमंत्री ने आपत्ति तक नहीं की। हमें पता है कि आप चुनाव हार रहे हो लेकिन हमारी आस्था हमारे धर्म का अपमान मत करिए। हम कोंग्रेस पार्टी की और से और राज्य की सवाभिमानी जनता की तरफ से इसपर आपत्ति दर्ज कराते हैं।

प्रेसवार्ता में गौरव वल्लभ ने एम्स ऋषिकेश में दवाइयों के भ्रष्टाचार पर भी जमकर निशाना साधा, कहा कि ऋषिकेश से देहरादून में समुद्रिमार्ग से परिवहन दिखाया गया है। ये एक बहुत बड़ा भ्र्ष्टाचार है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा है कि बीजेपी ने बनाया है “मुख्यमंत्री चयन आयोग, और कुम्भ में कोरोना घोटाला आयोग” बनाए हैं,इन दोनों विभागों को कांग्रेस सरकार सबसे पहले बन्द करेगी। हमारा लक्ष्य किसी अच्छी योजना को रोकने या नाम बदलने का मकसद नहीं है बल्कि हम और अच्छे काम करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, आरपी रतूड़ी, प्रेमबहुखंडी भी मौजूद रहे।