कॉंग्रेस ने सरकार पर हमला बोला, ” सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है, मंत्री श्मशान में लकड़ियों की व्यवस्था कर रहे हैं, इसका मतलब राज्य में हालात बिगड़ रहे हैं” : प्रीतम सिंह

Uttarakhand


प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का धरना

देहरादून ( By: Faizan Khan )

राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। हालात पर सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्यालय राजीव भवन में सांकेतिक धरना दिया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि सीएम और मंत्री लगातार व्यवस्थाएं ठीक होने के बयान दे रहे हैं लेकिन सच्चाई इसके उल्टी है। सरकार ने उत्तराखंड की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। प्रीतम सिंह ने मंत्री हरक सिंह रावत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा है कि जिनको कोरोना से निपटने की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना चाहिए था लेकिन मंत्री श्मशान में लकड़ियों की व्यवस्थाएं कर रहे हैं इसका मतलब है कि राज्य में हालात बिगड़ रहे हैं। और सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस नेताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध में धरना दिया। इन तख्तियों पर ‘ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर की कमी, बेड की कमी, डॉक्टर्स की कमी जैसे नारे लिखे हुए थे।

गौरतलब है कि वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की मौत पर शव के अंतिम संस्कार के लिए वन निगम से निशुल्क लकड़ियां देने का बुधवार को फैसला लिया है। कोरोना से मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार के लिए वन निगम निशुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराएगा। इस फैसले की घोषणा पर विपक्ष ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के धरने में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, पछवादून जिला अध्यक्ष संजय किशोर सहित कई नेता शामिल हुए।