देहरादून ( Big News Today)
कांग्रेस की अनुशासन समिति घोषित हो गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने अनुशासन कमेटी की घोषणा करते हुए लेटर जारी किया है। उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री नवप्रभात को बनाया गया है । इसमें 4 अन्य सदस्य होंगे, जिसमें महेंद्र सिंह पाल, धनीलाल शाह, राम सिंह सैनी, प्रभुलाल बहुगुणा शामिल हैं।
कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि अनुशासन कमेटी को लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिया गया निर्णय बहुत सराहनीय है। इसमें सभी सीनियर एवं अनुभवी नेताओं को शामिल किया गया है।