देहरादून Big News Today
कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से पाँच सीटों पर तैयारी कर रहे दावेदारों में मायूसी छाई हुयी है । सहसपुर में कांग्रेस ने पिछली बार बग़ावत कर पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाले आर्येद्र शर्मा को टिकट दिया है । इस सीट से कांग्रेस में राकेश नेगी, लक्ष्मी अग्रवाल, विनोद चौहान, गुलज़ार अकील अहमद आदि भी दावेदारी जता रहे थे पार्टी हाईकमान के फ़ैसले के बाद दावेदार खासे मायूस बताए जा रहे हैं
चकराता सीट से नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के राजनीतिक क़द को देखते हुए उनके नाम पर मुहर लगना लगभग तय था।उनके परिवार की कांग्रेस पृष्ठभूमि कई बार के विधायक प्रदेश अध्यक्ष रहने और फिर नेता प्रतिपक्ष सौदा और उनके उचित सियासी क़द का ही नतीजा है कि चकराता सीट पर पार्टी में उनकी मुख़ालफ़त करने वाला कोई भी सामने नज़र नहीं आता है
विकासनगर सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात को फिर मौक़ा मिला है पिछली बार भाजपा के मुन्ना सिंह चौहान से हार गए थे विकासनगर से जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने भी दावेदारी की थी लेकिन नवप्रभात
ने बाज़ी मार ली।
वही अभी कैंट सीट पर नाम पर मुहर नही लगी है सूत्रों के मुताबिक़। वह पर भी कई नाम है जो दावेदारी पेश कर रहे है अब देखना होगा कौन बाज़ी मारता है
डोईवाला और ऋषिकेश सीट पर भी अभी अभी पार्टी ने कोई नाम की घोषणा नही की है ख़ास रणनीति के तहत पार्टी फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है ।