इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

Uttar Pradesh


बिग न्यूज़ टूडे: उत्तर प्रदेश विधानसभा में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद दोबारा सत्तासीन हुई भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नई सरकार का शपथ ग्रहण भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में हुआ है. पीएम योगी और अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश भर के गणमान्य मेहमानों समेत हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ.

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने सभी नेताओं से मुलाकात की। साथ ही नेताओं के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। स्टेडियम में मौजूद नेताओं व कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान पूरा स्टेडियम भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजता रहा।

बीजेपी ने सिराथू से चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया है. वह मौर्य समाज से हैं और पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं. जबकि दिनेश शर्मा की जगह इस बार बृजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वह ब्राह्मण समाज से आते हैं. यानी योगी 1.0 की तरह इस बार बीजेपी ने एक डिप्टी सीएम पिछड़ी जाति और एक अगड़ी जाति से रखा है.