मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत डिजिटल राशनकार्ड वितरित किये

Uttarakhand


वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत ने डिजिटल राशनकार्ड सौंपा
.सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की एक और बड़ी पहल
सीेएम ने वन नेशन वन राशनकार्ड के कार्ड सौंपे 
योजना के तहत डिजिटल राशनकार्ड बांटे सीएम ने
किसी भी राज्य में PDS दुकान से राशन मिल सकेगा

गैरसेंण ( चमोली )
राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक और बड़ी पहल की है। भराड़ीसैंण-गैरसैंण में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत  डिजिटल राशनकार्ड वितरित किये। मुख्यमंत्री ने जनपद चमोली के तीन लोगों को प्रतीकात्मक तौर पर ये राशन कार्ड प्रदान किये। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से पीडीएस राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे । इस योजना के तहत देश के लोग किसी भी राज्य की पीडीएस की दुकान से अपने हिस्से का राशन लेने में पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेंगे।

उत्तराखंड में भी वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत राशन कार्डों का डाटा ओनलाईन करने का काम किया जा रहा है . इसके तहत राज्य में चरणबद्ध तरीके से राशनकार्डों को डिजिटल किया जा रहा है. राशनकार्डों के डिजिटल होने से फर्जी राशनकार्डों की समस्या से तो निजात मिलेगी ही साथ ही परिवार के एक स्थान या शहर से नौकरी और कारोबारी मजबूरी के चलते दूसरे स्थान या शहर में ट्रांसफर के बाद राशनकार्ड ट्रांसफर कराने की झंझट भी समाप्त हो जाएगा.