देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दून अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हालांकि सीएम का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन थोड़ा उनको बुख़ार हो रहा था। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हफ्तेभर से कोरोना से पीड़ित चल रहे हैं, मुख्यमंत्री की पत्नी और बड़ी पुत्री भी कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे, उनका स्वास्थ्य भी ठीक है। रविवार की शाम को सीएम त्रिवेंद्र दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे थे, डॉक्टर्स ने उनकी तबियत को देखते हुए अस्पताल में ही रहने की सलाह दी ताकि सहूलियत के साथ सीएम त्रिवेंद्र रावत के चेकअप और टेस्टिंग आसानी से हो सकें।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीएमओ खुद सीएम के स्वास्थ्य पर नज़र रखे हुए हैं। सीएम त्रिवेंद्र के स्वास्थ्य में कोई दिक्कत नहीं है। सीएम के मीडिया कॉर्डिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन बस थोड़ा बुख़ार है। राज्य के तमाम गणमान्य लोगों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके परिवारी सदस्यों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है। ईश्वर करे कि वे जल्दी अच्छे हो जाएं।