हल्द्वानी ( B.N.T.)
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन करके श्रधांजलि दी। उनके साथ सांसद अजय भट्ट ने भी इंदिरा हृदयेश के अंतिम दर्शन करके नमन किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार की शाम ही 3 दिवसीय दिल्ली दौरे अर गए हैं। आज सुबह सवेरे सीएम दिल्ली से हल्द्वानी पहुंचे। सीएम तीरथ रावत और सांसद अजय भट्ट ने भी शोकाकुल बेटे सुमित हृदयेश और अन्य परिजनों से मिलकर उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए कहा है कि ” वे उत्तराखंड के विकास के लिए लड़तीं थीं, वे दलगत राजनीति से ऊपर थीं, उनके साथ मुझे उत्तरप्रदेश विधान परिषद में साथ काम करने का अवसर मिला था। वो मार्गदर्शन करते हुए समझाती थीं।”
वीडियो देखिये कैसे सीएम ने श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम दर्शन किये और क्या कुछ बोला।
मुख्यमंत्री तीरथ रावत डॉ. इंदिरा ह्रदयेश को याद करते हुए