दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, कई लंबित योजनाओं पर हुई चर्चा

Dehradun Delhi Uttarakhand


दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम से लंबित जल विद्युत परियोजनाओं, हिम प्रहरी योजना, सीमांत गांव को लेकर वाइब्रेंट विलेज योजना, मानस खंड कॉरिडोर, सीमावर्ती और डार्क विलेजे को लेकर भारत नेट योजना आदि के विषय पर विस्तार से चर्चा की। 

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐसी जलविद्युत परियोजनाएं हैं जो अभी भी लंबित पड़ी हुई है, उन योजनाओं को सुचारू रूप देने के लिए उन्होंने आज प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है। उन्होने कहा कि इसकी मुख्य वजह कई मंत्रालयों का आपस में सामंजस्य ना होना है। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द ही पीएमओ द्वारा इसमें उचित बैठक की जाए ताकि इन जलविद्युत परियोजनाओं की फिर से शुरुआत की जा सके।