विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सीएम ने की प्रदेशवासियों की स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों के स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान केंद्रित करने के लिये प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर सरकार का विशेष ध्यान है। सुदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले दो वर्षाे के अन्तराल में कोरोना महामारी से पूरी मानवता पीड़ित रही है। यद्यपि अब कोरोना का प्रभाव काफी कम हो गया है किन्तु अभी पूर्ण रूप से समाप्त नही हुआ है। कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के व्यापक प्रयास किये गये हैं इसका प्रभाव धरातल पर दिखाई देने लगा है।