Big Breaking: उत्तराखंड की सभी ग्राम पंचायतों को जल्द ऑप्टिकल फाइबर से जोड़कर इंटरनेट पहुंचाया जाएगा। सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की बैठक में हुआ फैसला।

Uttarakhand


सीएम तीरथ रावत और टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के साथ बैठक में महत्वपूर्ण फ़ैसला हुआ है। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने के काम मे तेज़ी लायी जाएगी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हमारी योजना है कि जल्द से जल्द उत्तराखंड की सभी पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के जरिए जोड़ा जाए, जिससे इंटरनेट सेवा पर्वतीय गांव पंचायतों में भी उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए आज हमारी मुख्यमंत्री से बैठक हुई है ,हम राज्य सरकार के साथ मिलकर तेज गति से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से उत्तराखंड में इन्टरनेट सेवाओं को तेजी से बढ़ाने की जरूरत बताई है।

टेलीकाम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमने बद्रीनाथ-केदारनाथ समेत चार धाम में अच्छी टेलीकॉम सेवा और इंटरनेट सिग्नल प्रोवाइड कराए हैं, हमारी कोशिश है कि जहां तक संभव हो वहां तक इंटरनेट पहुंचाया जाए। दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जहां तक सवाल दुर्गम पर्वतीय सीमावर्ती क्षेत्र का है बीएसएनएल के साथ निजी टेलीकॉम कंपनी अभी वह काम कर रही है।