बड़ी खबर: जानिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत क्यों जा रहे हैं अचानक दिल्ली!

Uttarakhand


Photo: तीरथ सिंह रावत, मुख्यमंत्री

देहरादून ( फैज़ान ‘फ़ैज़ी’ )

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बुधवार की सुबह दिल्ली रवाना हो रहे हैं, उनके बुधवार को देहरादून में होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम तीरथ की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होनी है। गृहमंत्री अमित शाह से भी सीएम तीरथ रावत की मुलाकात हो सकती है।
सीएम तीरथ सिंह रावत मंगलवार की शाम रामनगर से तीन दिनों के दौरे के बाद लौटे हैं। देहरादून लौटते ही उनको दिल्ली का बुलावा आया गया है। हालांकि कोई औपचारिक तौर पर नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि सीएम के उपचुनाव और दायित्वों को लेकर आलाकमान से चर्चा होकर बात फाइनल हो सकती है।