देहरादून
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरुस्कार 2019-20 की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय कामकाज में सुशासन लाने और लोक सेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए इन पुरस्कारों की शुरुआत की थी।
व्यक्तिगत श्रेणी में पहला स्थान संदीप कुमार, डीएफओ उत्तरकाशी को मिला है
दूसरा स्थान कौशतुभ चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य, जीआईसी पत्थरखानी पिथौरागढ़ को
तीसरा स्थान मोनिका, डिप्टी कलेक्टर, तहसील भनोली, अल्मोड़ा को मिला है
सामूहिक श्रेणी में पहला स्थान परिवहन सचिव शैलेश बगोली और उनकी टीम को मिला है
शैलेश बगोली की टीम के सदस्यों में ATC सुनीता सिंह, DTC सनत कुमार, RTO दिनेश चंद पठोई, ARTO अरविंद पांडेय, ऋषिकेश और CAO संगल कुमार शामिल हैं
सामूहिक श्रेणी में दूसरा स्थान ऊर्जा सचिव राधिका झा और उनकी टीम को मिला है
सचिव राधिका झा की टीम में उरेडा निदेशक आलोक शेखर तिवारी और अनुभाग अधिकारी जेपी मैखुरी शामिल हैं
सामूहिक श्रेणी में तीसरा स्थान DM देहरादून डॉ.आशीष श्रीवास्तव और टीम को मिला है
DM आशीष श्रीवास्तव की टीम में CDO निकिता खंडेलवाल, DFO राजीव धीमान, MNA ऋषिकेश नरेंद्र क्वीरियाल और Exen जलनिगम एके चतुर्वेदी शामिल हैं
ये पुरुस्कार पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद घोषित किये जाते हैं. इन पुरुस्कारों की घोषणा एक उच्चस्तरीय चयन कमेटी द्वारा निर्धारित मानकों पर प्रवृष्टियों को पऱखने के बाद तैयार रिजल्ट के आधार पर की जाती है.