मुख्यमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता, मुख्यमंत्री धामी का मतलब जनता में बढ़ता हुआ जनाधार लोकप्रियता, मुख्यमंत्री के इसी सरल-सहज स्वभाव की कायल है जनता

Dehradun Pithoragarh Uttarakhand


पिथौरागढ़/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। मुख्यमंत्री आवास या सचिवालय में बंध कर नहीं रहने वाले हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी है 20 साल में पहली बार राज्य को मिला एक जनता के बीच में रहने वाला सीएम, जो AC कमरों व AC गाड़ियों से निकलकर जनता के बीच में सड़क पर , दुकानों पर ढाबों पर जाकर पूछते हैं जानत का हाल चाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केबिना लाब लश्कर के सुबह-सुबह अकेले मॉर्निंग वॉक करते हुए तस्वीरें एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौड़े पर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी रविवार सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस से बाहर निकलते ही नवीन बोरा के प्रतिष्ठान पर गरमा गरम चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री धामी को देखकर स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे चौंक गए। और चौंके भी क्यूँ ना अक्सर अपने मुख्यमंत्री को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देखने वाली जनता को जब मुख्यसेवक अपने बीच मिल जाए तो हर कोई चौकेंगा।

बहरहाल यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के किसी भी जनपद भ्रमण के दौरान सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से बातचीत करते हुए जनता के बीच पहुँचे हों! इससे पहले भी मुख्यमंत्री धामी रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और खटीमा में भी रात्रि विश्राम के दौरान सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए हैं।