मुख्यमंत्री से मिले संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जानिए

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से मिला और उनको दोबारा से मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं प्रेषित की । संघ के अध्यक्ष हरीकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से नर्सिंग की भर्ती जल्द करने के लिए विनती की गई यह भर्ती 2020 से लंबित चल रही है भर्ती में कई खामियां होने के कारण यह भर्ती कई बार निरस्त हो चुकी है पिछली धामी सरकार द्वारा 30 दिसंबर 2021 को कैबिनेट में भर्ती को वर्षवार करने पर मोहर लग चुकी है किंतु आचार संहिता के कारण अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और पूर्व के स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द 2631 पदों पर तुरंत भर्ती की जाए सरकारी अस्पताल वह मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्सेज की भारी कमी बनी हुई है कोविड काल में जो नर्सिंग स्टाफ उपनल और आउट सोर्स के माध्यम से रखा गया था उनकी भी 31 मार्च सेवाएं समाप्त करने का आदेश हो चुका है जिससे बेरोजगार युवक अत्यधिक निराश व हताश है इन सभी कारणों की वजह से अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ डबल ड्यूटी करने के लिए और मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है सामान्य नर्सेज की भर्ती 2011 में हुई थी जिसके बाद अभी तक कोई भर्ती नहीं हो पाई है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारासंघ को आश्वासन दिया गया कि विभाग आवंटन के बाद तुरंत भर्ती को पूरा किया जाएगा ज्ञापन देने मेंसंघ के सचिव गोविंद सिंह रावत पुष्कर सिंह जीना रवि सिंह रावत अलका नेगी हेमा नेगी आदि मौजूद रहे