सीएम धामी ने धारचूला में आयी अतिवृष्टि का हवाई सर्वे कर और स्थानीय लोगों से मिलकर हालात का लिया जायज़ा

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे पिथौरागढ़ के धारचूला इलाके में कल आई अतिवृष्टि के बाद हेली से भी हवाई सर्वे कर लिया जायजा मुख्यमंत्री धामी के साथ धारचूला विधायक हरीश धामी भी है मौजूद।



कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान है मौजूद, मुख्यमंत्री ने हेली के बाद पैदल मार्ग से भारी बारिश से हुए नुकसान के हालात का लिया जायजा।
इस मौक़े पर सांसद अजय टमटा भी रहे मौजूद।