बड़ी खबर: निर्वाचन आयोग के आदेश पर शासन ने इस IAS को दो पदों से हटाया और इन्हें दी नई ज़िम्मेदारी

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

चुनाव आयोग के आदेश पर शासन ने आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त पद से हरिचंद्र सेमवाल को हटा दिया है। उनकी जगह आबकारी सचिव पद पर रविनाथ रमन और आबकारी आयुक्त के पद पर नितिन भदौरिया को ज़िम्ममेदारी दी गयी है।

शनिवार को चुनाव आयोग के आदेश के बाद सचिव कार्मिक अरविंद सिंह ह्यांकी ने हरिचंद्र सेमवाल को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त की दोनों जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगे।