देहरादून ब्रेकिंग
चारधाम यात्रा स्थगित रहेगी, केवल निर्धारित तिथियों पर चारधामों के कपाट खुलेंगे. नियमित तौर पर रावल और तीर्थ पुरोहित ही सिर्फ पूजापाठ करेंगे-सीएमइ . सवर्ष कोविड के कारण चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया सरकार ने
गंगोत्री और यमनोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे और 17 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे जबकि 18मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। एसओपी का पालन करते हुए कपाट खोले जाएंगे। सीएम ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए लिया गया निर्णयसी एम ने बढ़ते हुए कोरोना डेथ रेट पर कहा है कि लोग पड़ोसी राज्य से भी तबियत ज़्यादा बिगड़ने पर पहुंच रहे हैं. सीएम का कहना है कि राज्य में रेमेडिसिवर इजेक्शन की कमी नहीं है