कॉंग्रेस टिकट: देहरादून की कैंट सीट पर राजीव महर्षि की प्रबल दावेदारी से फंसा है टिकट का पेंच, धस्माना और वालिया इन तीन में फाइट

Uttarakhand


फ़ोटो: राजीव महर्षि कैंट दावेदार

देहरादून/दिल्ली (Faizan Khan ‘Faizy’)

कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने 70 में से 53 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शनिवार की आधी रात को घोषित कर दिए हैं। अभी 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकि है। इनमें से एक सीट देहरादून जिले की कैंट सीट भी है। कैंट सीट पर लम्बे समय से बीजेपी का कब्जा रहा है। बीजेपी ने इस सीट पर करीब 35-40 वर्षों से विधायक रहे स्वर्गीय हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर को टिकट दिया है। लेकिन अब कोंग्रेस के सामने चुनौती है कि किसको टिकट दिया जाए ताकि सीट जीती जा सके।

कैंट सीट पर कांग्रेस से करीब दर्जनभर नेताओं ने दावेदारी की थी लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि अब स्क्रूटनी के बाद पैनल में 3 नाम रह गए हैं जिनपर मंथन किया जा रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि लगातार सक्रिय राजीव महर्षि का नाम सबसे ऊपर रखा जा रहा है क्योंकि महर्षि को कांग्रेस की खेमेबंदी से अलग माना जाता है , इसलिए उनकी पार्टी में सभी खेमों में सर्वमान्यता मानी जाती है। और इसीलिए राजीव महर्षि को प्रदेश मीडिया प्रभारी की बड़ी जिम्मेदारी भी लगातार मिलती रही है। राजीव महर्षि का किसी गुट में ना होना एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इससे भितरघात की सम्भवना कम हो जाती है, और यही कारण है कि महर्षि केंद्रीय नेताओं की पसंद भी बताए जाते हैं।

फ़ोटो: सूर्यकांत धसमाना और वैभव वालिया दावेदार

कैंट सीट पर टिकटों की दावेदारी में तीन नामों में बाकी के दो नाम सूर्यकांत धस्माना और वैभव वालिया का नाम भी शामिल है। ये दोनों भी दावेदारी बनाये हुए हैं, इनके अलावा लालचन्द शर्मा की दावेदारी भी हो रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन्ही नामों को लेकर दिल्ली में मंथन हो रहा है, प्रत्याशी को तय करने में जिताऊ का आधार के साथ साथ किसी खेमेबंदी का असर ना पड़े इसको भी देखा जा रहा है। हालांकि बाकी नामों की घोषणा जल्दी ही होगी लेकिन देखना होगा कि कैंट सीट पर कॉंग्रेस किस को टिकट देकर बीजेपी के सामने खड़ा करेगी।