फोर्टिस अस्पताल का 1वर्ष कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा, और देखिए तीरथ कैबिनेट के बड़े फैसले क्या हुआ

Uttarakhand


देहरादून

तीरथ रावत कैबिनेट की बैठक में 5 फैसले लिए गए है।
बजट सत्र का सत्रावसान कर दिया गया है
कुम्भ में कार्यों को लेकर तेज़ी लाने को लेकर आवश्यक कार्यों की कैबिनेट ने सहमति दी
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने की कैबिनेट की ब्रीफिंग

गोपन विभाग का नाम बदलकर मंत्रिपरिषद किया गया है
8मार्च 2011 को कोरोनेशन के 10वर्ष का कॉन्ट्रैक्ट पूरे हो गया था अब 1वर्ष का एक्सटेंशन हो गया है। फोर्टिस अस्पताल का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया है एक वर्ष के लिए।
इसमें उत्तराखंड के निवासियों को ही छूट के प्रावधान लागू होंगे
कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए डीपीआर भारत सरकार को भेजी जाएगी, डीपीआर के लिए 1करोड़ की मंजूरी हुई
हरिद्वार में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के संदर्भ में है मैनपावर को 4ज़ोन में बांटने का मामला। इसमें 11करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट है। कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार में कनखल, मायापुर, भूपतवाला और गौरीशंकर ज़ोन में मैन पावर बंटेगी