वित्त विभाग ने बढ़ाए जमीनों के सर्कल रेट तीन साल बाद हुआ रिवीजन, पहाड़ों में 10 से 15 प्रतिशत इजाफा, धामी कैबिनेट ने जोशीमठ आपदा में राहत पैकेज को दी मंजूरी

Dehradun Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

वित्त विभाग ने बढ़ाए जमीनों के सर्कल रेट, तीन साल बाद हुआ रिवीजन, पहाड़ों में 10 से 15 प्रतिशत इजाफा,

जोशीमठ जोशीमठ आपदा में राहत पैकेज को मंजूरी, तीन भाग में नीति को किया गया तैयार

भवनों की हालत पर सीपीडब्ल्यूडी करेगी तय
व्यवसाईक भवनों में 05 स्लैब के अनुसार होगा भुगतान
भूमि को लेकर रिपोर्ट आने का इंतजार, अगली कैबिनेट में होगा फैसला
कट ऑफ डेट 02 जनवरी 2023 लागू की गई
नो ड्यू सर्टिफिकेट शासन प्रशासन को सौंपना होगा
आवास विभाग के तहत हरिद्वार में पीआरटी सिस्टम को लागू करने के लिए डीपीआर तैयार, लागू करने की मंजूरी
राजस्व विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था के तहत संशोधित किया गया

शिक्षा विभाग में पीएम पोषण योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक सप्ताह में मिलने वाला फोर्टीफाइड दूध अब 1 की जगह 2 दिन दिया जाएगा
परिवहन विभाग की वाहन क्रय पॉलिसी 2016 के बाद हुई संशोधित

एमएसएमई के तहत कस्टमाइज पैकेज की नीति को मंजूरी, 200 करोड़ से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट और 500 को रोजगार की होगी बात