CAA नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं : मुफ्ती शमून क़ासमी

Almora Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 देशभर में लागू हो गया है I उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष मुफ्ती शमून क़ासमी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) 2019 कार्यान्वयन के लिए नियमों की अधिसूचना एक इतिहासिक कदम है, और इस कदम के लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को हार्दिक अभिनंदन है।

मुफ्ती शमून क़ासमी ने कहा है कि CAA का कार्यान्वयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानवता प्रेम को पूरी दुनिया मैं दर्शाता है। ।

उन्होंनें एक बयान जारी करके कहा कि CAA नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं। CAA से किसी भी भारतीय मुस्लिम की नागरिकता प्रभावित नहीं होने वाली है।

मुफ्ती मुफ्ती शमून क़ासमी ने कहा है कि CAA हमारे उन भाइयों और बहनों के अधिकारों की रक्षा करेगा जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यक हैं। ये देश अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहे हैं और भारत जो पूरी दुनिया को एक परिवार मानता है, उनके आँसू पोंछने और महात्मा गाँधी सहित हमारे संविधान के महान संस्थापकों के वादे को पूरा करने के लिए आगे आया है।