देहरादून के बिलाल ने यूपी में गाड़े झंडे, नगीना में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया

Dehradun Uttar Pradesh Uttarakhand


नगीना/देहरादून (Big News Today) नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 का खिताब देहरादून के बिलाल चौधरी ने अपने नाम किया है. अभिनेता फिरोज खान और शेख शाहनवाज खलील ने चैंपियनशिप विजेता बिलाल चौधरी को ट्रॉफी और  21000  रुपए का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया ।

जिला बिजनोर के नगीना स्थित एम एम इंटर कॉलेज के परिसर में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मरहूम शेख खलील उर रहमान की याद में आयोजित नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया गया था। चैंपियनशिप कार्यक्रम में देहरादून के बिलाल चौधरी विजेता घोषित हुए।


 बता दें कि देहरादून की बिलाल चौधरी लगातार बॉडीबिल्डिंग की फील्ड में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं ।उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों में हुई अलग-अलग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं।  बिलाल चौधरी युवाओं के लिए मिसाल बन रहे हैं।