देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून कोर्ट से दूसरी बार B वारंट निकलने के बावजूद 6 अक्टूबर को भी देहरादून कोर्ट में पेश नहीं हुआ था. लेकिन यूट्यूबर बॉबी कटारिया आज नाटकीय ढंग से देहरादून कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया. बॉबी कटारिया शुक्रवार को एडिशनल सीजेएम द्वितीय संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. बॉबी कटारिया की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कादयान और अधिवक्ता काव्या महर्षि ने केस हैंडल किया। वरिष्ठ वकील विवेक कादयान ने बताया कि बॉबी कटारिया को जमानत मिल गई है, कोर्ट ने उसे 25 हजार के मुचलके पर जमानत दी है.
बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था.