Big News Today
देहरादून : Big News Today पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे महानगर में हर जगह जल भराव, पुश्ते गिरने, खुदी हुई सड़कों में गड्डों में पानी भरने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। बताया कि न्यू पटेलनगर में मुख्य सड़क पर बीचों बीच सड़क धंस गई है और कई मीटर लंबी दरार पड़ गयी हैं। जिसके कारण आधा दर्जन मकानों में दरारें पड़ गयी हैं व मकानों को खतरा हो गया है। जिसके कारण अगर मकान क्षतिग्रस्त होते हैं तो जान माल की हानि हो सकती है।
मौके पर स्थिति देखने पहुंचे सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने यहां की स्थिति को लेकर क्षेत्र के भाजपा पार्षद, मेयर व क्षेत्रीय विधायक को सूचित किया किंतु कोई भी मौके पर नहीं आया। ना ही इसके लिए किसी अधिकारी को भेजा गया। धस्माना ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने इस आपदा के बारे में बताया तो वे मौके पर पहुंचे हैं और जिलाधिकारी को मोबाइल से बताया व उनको लोकेशन व पूरी फ़ोटो भेज कर तत्काल कार्यवाही की मांग की।
धस्माना ने कहा कि राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में स्मार्ट सिटी की खुदाई के कारण और बारिश अधिक होने के कारण पूरा शहर डूब गया है लेकिन महानगर जहां सारे विधायक बीजेपी के हैं, मेयर बीजेपी का है और पूरी सरकार व प्रशासन के साथ देहरादून में रहते हैं अगर उसकी यह दशा है तो पूरे प्रदेश के दूरदराज के इलाकों का क्या हाल होगा इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कोई प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिले में बाढ़ व प्राकृतिक आपदा की स्थिति को जानने के लिए नहीं गया इसीलिए मुख्यमंत्री को इस काम के लिए उनको निर्देशित करना पड़ा है।