Big News Today : टेस्ट में करीब 60 फीसदी महिलाओं में बोन मिनरल डेंसिटी मिली प्रभावित- डॉ.अमरदीप

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। (Big News Today) वृद्धावस्था की तरफ बढ़ते हुए लोगों में हड्डियों के कमजोर होने की शिकायतें आने लगती हैं। इसमें ज्यादातर महिलाओं में ये शिकायत होना आम बात है। इसका बड़ा कारण मेनोपॉज को माना जाता है जिसके चलते हार्मोनल बदलाव से ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या होने लगती है। इस परेशानी को देखते हुए नेशविला रोड पर एक क्लिनिक में बीएमडी टेस्ट का निशुल्क कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 65 लोगों ने अपना बीएमडी यानी बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट कराया, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। 

महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की संभावना अधिक, 
बीएमडी टेस्ट के लिए निशुल्क कैंप में 65 लोगों ने कराया चेकअप,
 50 वर्ष की आयु पार होने के बाद हार्मोनल के बदलाव का प्रभाव

ये निशुल्क टेस्ट कैंप मेयर ऑर्गेनिक कंपनी के सहयोग से लगाया गया था। डॉ.अमरदीप ने बताया कि बोन मिनरल डेंसिटी कम होने पर हाथ पैरों में और जोड़ों में दर्द की शिकायत होने लगती है। चेकअप के दौरान 60 फीसदी से अधिक महिलाओं में बोन मिनरल डेंसिटी कम पाई गई है। इससे विटामिन डी और कैल्शियम की कमी होने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, इससे आर्थराइटिस का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे महिलाओं मेनोपॉज के बाद होने वाले हार्मोनल बदलाव के कारण होता है, इसके लिए खानपान का ध्यान रखना पड़ता है। चेकअप कैंप में विशेषज्ञ नरेंद्र सिंह, अंकुर कुमार, माया सक्सेना एवं रचना का विशेष सहयोग रहा।