नजीबाबाद/बिजनौर (Report: Ahsan-Ul-Haq ‘Guddu’)

भारतीय किसान यूनियन ‘भानू’ गुट ने क्षेत्र में मुर्गी-अंडा फार्म बन्द कराने की मांग सरकार से की है।साथ ही किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भी सरकार को अवगत कराया है। आज सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करके अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ये ज्ञापन किसान नेताओं ने एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में किसानों ने मांगपत्र में लिखा है कि किसानों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिन्हें भारतीय किसान यूनियन ‘भानू’ समय-समय पर अवगत कराती रहती है।

इसी क्रम में मुख्य समस्याओं के बिंदु निम्नप्रकार से हैं।

- अविलंब गन्ना मूल्य वृद्धि की जाए।
- गन्ना मिल द्वारा किसानों को मुफ्त मैली दी जाए।
- गन्ना भुगतान जल्द कराए जाएं।
- किसानों और आम जनता को घरेलू उपयोग के लिए मिट्टी लाने से ना रोका जाए।
- किसान एवं मजदूरों को गौ वंश पालने के लिए सरकार द्वारा प्रति गौवंश 1500 रुपये दिया जाये।
- वन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे पौधा रोपण एवं अवैध कटान की जांच कराई जाए।
- सड़कों में गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए।
- भागुवाला में नहर की पटरी पर सड़क टूट गई है वो बनवाई जाए जबकि भारी वाहन लेजाना वर्जित है।
- बार-बार निवेदन करने के बाद भी प्रशासन द्वारा मुर्गी एवं अंडा फार्म बन्द नहीं कराए जा रहे हैं जबकि इससे बीमारी बढ़ रही है।
- खो नदी में हो रहे खनन से ओवर लोडिंग और बिना रवन्ना गाड़ियों को रोका जाए।
- नजीबाबाद चीनी मिल से गंदे पानी की निकासी बन्द कराई जाए।
- SDO वन विभाग द्वारा अवैध वसूली की जा रही है इसका तत्काल स्थानांतरण किया जाए।
- सिंचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई का कार्य मई-जून से बदलकर नवम्बर-दिसम्बर किया जाए।
- किसानों के नलकूपों पर लगे बिजली के मीटर तुरंत हटाये जाएं तथा सरकार द्वारा किसानों की बिजली के सम्बंध में चुनाव पूर्व की गई घोषणा को लागू किया जाए।
- नजीबाबाद शुगर मिल में लगे डिस्टलरी प्लांट से निकलने वाले दूषित जल से आसपास के गांव में कैंसर जैसी बीमारी फैल रही है, इसे तुरंत बंद कराया जाए।

धरने में जिला अध्यक्ष बिजनौर चौधरी रोहिताश सिंह, जिला महामंत्री सतवंत सिंह, जिला महामंत्री जितेंद्र हुड्डा, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रदेश महासचिव सुखेवन्द्र सिंह सहित तमाम किसान नेता पदाधिकारी शामिल हुए।