ट्रैक्टर ट्रॉली – भैंसा बुग्गी पर भी अब होगी कार्यवाही, ARTO बिजनौर ने देखिये क्या आदेश जारी किए हैं! समाजसेवी दीपक कर्णवाल ने योगी और मोदी को लिखा था पत्र

Uttarakhand


नजीबाबाद/बिजनौर (By: Manoj Sharma) …ट्रैक्टर ट्राली, भैंसा बुग्गी पर भी अनिवार्य रूप से संकेत सूचक लगाये जाने के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर ने चीनी मिलों को कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
मोहल्ला कलालान निवासी समाजसेवी दीपक कर्णवाल ने देश और प्रदेश में संकेत सूचको के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों और पुलिस विभाग को पूर्व में पत्र भेजकर केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 का कड़ाई से पालन कराए जाने की मांग की थी उन्होंने कहा था कि देश और प्रदेश में आए दिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली भैंसा बुग्गी के पीछे विभिन्न रंगों के संकेत सूचकों को जिसमें रेडियम स्टीकर या रेडियम पेंट के सूचक लगाए जाएं ताकि मार्ग दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके इसके अलावा उक्त अधिनियम का कड़ाई से पालन ना होने कारण सड़क दुर्घटनाएं आए दिन बढ़ रही है।

समाजसेवी दीपक कर्णवाल द्वारा भेजी गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली भैंसा बुग्गी पर अनिवार्य रूप से संकेत सूचक लगाए जाने के संबंध में शुगर मिलों व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, के माध्यम से समय-समय पर संयुक्त अभियान चलाकर गन्ना वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाये जाते है। तथा इस संबंध में सभी शुगर मिलों को लिखा गया है कि पैराई सत्र शुरू होने से पहले किसानों से वार्ता कर रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित करें।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे। वही दीपक कर्णवाल ने कानपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की हुई मौत तथा हाल में प्रदेश में हुई अन्य मार्ग दुर्घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम का कड़ाई से पालन करने की मांग भी की है.