अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को इस मामले में लिखा पत्र, जानिए आख़िर क्या लिखा गया है इस महत्वपूर्ण पत्र में !

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून Big News Today बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि आशीष ध्यानी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से विधानसभा कार्यालय में मुलाकात की। आर्य से भेंट कर बेरोजगार संघ प्रतिनिधि ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के संदर्भ में जांच के लिए ज्ञापन दिया।

उन्होंने आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की जांच करने व लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के शासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती का आधार एपीआई के बजाय लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू किये जाने के संबंध में ज्ञापन दिया।

बेरोजगार संघ द्वारा दिये गए इन दोनों मुद्दों को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर आग्रह किया।

फोटो: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को ज्ञापन सौंपते हुए प्रतिनिधि