भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली पहुंची धाम, कल खुलेंगे कपाट

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: केदारनाथ, गंगोत्री- यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। भगवान बदरीनाथ की डोली आज शनिवार को धाम पहुंच गई है।


बदरीविशाल के जयकारों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। 15 कुंतल फूलों से बदरीनाथ मंदिर को सजाया जा रहा है। कल रविवार सुबह छह बजे बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।


आज भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू कलश यात्रा, रावल जी सहित देवताओं के खजांची कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी की डोलियां श्री बदरीनाथ धाम पहुँच गई हैं। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।