बाजपुर
बाजपुर में माननीय यशपाल आर्य के अथक प्रयास से लगेगा ऑक्सिजन जेनरेशन प्लांट। 85 लाख की धनराशि से होगा ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण।प्लांट के लिए ज़मीन हुई फ़ाइनल साथ ही 75 KV का बिजली विभाग द्वारा ट्रान्सफ़ार्मर हुआ स्थापित। बजाज कम्पनी द्वारा १ महीने में तेयार किया जाएगा ऑक्सिजन प्लांट।400 लीटर प्रति मिनट ऑक्सिजन का होगा प्लांट में उत्पादन।बाजपुर के साथ ही समीपवर्ती छेत्र के लोगों को भी मिलेगा इस प्लांट का लाभ। ज़िला अधिकारी का भी हार्दिक आभार ।